My New Secret Startup ! *BrightSo Teaser*


379330
Hmare dil se bahut kareeb Project !

INSTAGRAM ► http://instagram.com/techburner
TWITTER ► https://twitter.com/tech_burner
FACEBOOK ► https://www.facebook.com/techburner1
WEBSITE ► https://www.techburner.in
आज हम एक बहुत ही स्पेशल इवेंट पे जा रहे हैं हम ना सीक्रेट डेढ़ साल से इस प्रोजेक्ट के ऊपर काम कर रहे हैं जिसमें हम अलग-अलग चीजें टेस्ट करते हैं अलग-अलग चीजें ट्राई करते हैं काफी अलग-अलग कॉलेजेस में गए अलग-अलग लोगों से मिले ब उसका बिहाइंड द सींस और काफी सारी सीक्रेट

चीजें आपको इसमें बताएंगे आप लोगों को पता होगा हम पिछले 10 साल से वीडियो बना रहे हैं हमने एक अपनी क्रिएटिव कंपनी स्टार्ट करी जिसमें हमने मोबाइल के लिए स्किंस बनाए एंड ऑफकोर्स आप लोगों को पता है हमने ओवरलेज अपना एक पूरा क्लोथिंग ब्रांड उसमें हमने काफी नेक्स्ट लेवल लांचेस कर

रखे हैं ये वाला प्रोजेक्ट हमारे दिल के बहुत ही ज्यादा करीब है इसमें ना बस मैं बट हमारी जो पूरी टीम है वो बहुत ही ज्यादा डीप इवॉल्वड रही है इसका फाइनल लॉन्च हम 10th मार्च को करने वाले हैं एंड पर्दे के पीछे काफी सारी मसालेदार चीजों हुई थोड़ी-थोड़ी चीजें दिखाते हैं लेट्स

गो गुड मॉर्निंग दोस्तों आज थोड़ी मेरी मॉर्निंग काफी लेट हुई है 240 हो रहे हैं आज का दिन डेफिनेटली काफी इंटरेस्टिंग है क्योंकि मैं जा रहा हूं हमारे एक प्यारे से इवेंट के लिए जो हमने ऑर्गेनाइज करा है एंड वो काफी स्पेशल एक दो महीने का बैच

होता है जिसमें हम बहुत पर्सन जो लोग सीख रहे हैं उनके एक्सपीरियंस थोड़ से जाने यो व्ट अप लेट्स गो कैसे लग रहा है भाई भाई बहुत एक् डर लग रहा [संगीत] है [प्रशंसा] आप में ज्यादातर लोगों को शायद ना पता हो बट हमारा एक सीक्रेट प्रोजेक्ट है जिसमें

हम लोगों को चीजें सिखाते हैं ब्राइट से जिसके लिए हम काफी टाइम से प्लानिंग कर रहे थे और बिहाइंड द सींस आप लोगों से छुपा छुपा के हमने चीजें करी है अब टाइम आ गया था आप सबसे मिलने का और इसकी भी हमने नेक्स्ट लेवल प्रिपरेशन

करी लेयर्स की स्किन है अपने प्रेशर क्या दे रहे हो टिक टिक क्यों कर रहे हो कुछ ज्यादा ही न बाय स्टूडेंट्स के [संगीत] लिए गाइस ये रहे सारे सर्टिफिकेट्स जो कल मिलने वाले हैं कल सुबह 7:00 बजे आज जाना मेरी फटी है प्रॉपर फटी है क्योंकि बहुत सारे लोग आ रहे हैं

[संगीत] ना इतना जल्दी आके क्या कर रहे हैं हम भाई कन्वोकेशन की [संगीत] तैयारी छोड़ना मता वेलकम टू ब्राइक ब क्या हाल है कैसे [संगीत] हो कुछ प्रिपेयर कर भाई मैं ना प्रिपेयर तो नहीं करा मैंने कुछ बट थोड़ा सा आईडिया है मेरे को भाई एक्साइटमेंट हो रही है कैसा लग रहा है

अभी तो डर सा लग रहा है थोड़ा होता क्या है ना कि एक्चुअली पूरा डिजिटल है एंड ये एंड में हम एक फिजिकल वो मीट करते हैं हमारे लिए बहुत ही पहली बार एक फिजिकल इंटरेक्शन हो रहा होता है लोग मिलते है ना तो सब बहुत कनेक्टेड होते हैं पहले से तो

वो फीलिंग ना मतलब बहुत समझ नहीं आता बता नहीं पाऊंगा बस आप भी फील कर पाओगे शायद बट पूरी जर्नी में करूगा अब इस जर्नी का ये जितने लोग हैं सब पार्ट बन चुके हैं इट इ एक बहुत स्ट्रांग कम्युनिटी वाली फीलिंग आती है कल रात को फ्लाइट ुक करके आज

आया 12 बजे नया वीडियो आ रहा है पिछला बना ही नहीं हैने लोग यहां प आए हैं भाई वो भी बहुत बड़ा अमाउंट है तो हा भाई एक्साइटेड हूं देखते कैसा रहता है [संगीत] अभी इवेंट चल रहा था हमको कुछ गिफ्ट मिले किताब है इसमें कुछ सीक्रेट मैसेज है इसके

अंदर कुछ है ऑलमोस्ट % ज्यादा लोग दो दिन से ज्यादा ट्रायल कि और एक बंदा तो तीन दिन से भी ज्यादा ट्रायल करके आया च से ट्रेन सिर्फ इस इवेंट के लिए और बस ये इवेंट लेते ही वो वापस घर चले जाएगा काफी प्यारा इवेंट है एंड सब लोगों से मिलके

मेरे को बहुत इमोशनल फील हुआ एंड थैंक यू भाई जो भी लोग आए थे इतने सारे लोगों ने हमको इतना सारा प्यार दिखाया आप सबसे मिलके हमारे इस प्रोजेक्ट पर हमें विश्वास हो गया एंड जो हमने डेढ़ साल पहले स्टार्ट करा था उसको हम और आगे लेके जाने वाले हैं

और हम पिछले सात महीनों से एक और ऐसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जो आप तक हम दो दिन में लाने वाले हैं जिम हमने भाई नए नए तरीके ट्राई करे हैं आपको सिखाने के ताकि भाई थोड़ा सा अलग एक्सपीरियंस आपको मिले और आज हम पहली बार आप में से कुछ

लोगों को सीक्रेट दिखाने भी जा रहे बढ़िया बड़े दिन भाई आए मुंबई से हा वीडियो में बोला था कि जो दिल्ली से है वही आना कहा मैसेज मिलते ही मैं निकल गया था भूल गया फॉर्म फिल [संगीत] करना [संगीत] कैसा लगा देख के पता लग ही नहीं रहा किसी

इंडियन को कोर्स बना र को हॉलीवुड मूवी में कर रहा चल रहा गेम के थ्रू या फिर एक मूवी के थ्रू चीज सीख रहे लग रहा फिल्म देख रहे को अच्छा था बहुत प्यारा था स्टोरी बहुत अच्छी थी वीडियो बहुत अच्छी थी मैं कूगा भाई इंडिया में कोई वर्ल्ड

मेंसा कोर्स नहीं बना ब्राइट ने सोचा है ना जो ये कर रहे लोग ऐसा तो नहीं कर नहीं लगता ऐसा कर बना ब्राइट सो हमने इसलिए स्टार्ट किया मेरी पूरी लाइफ बिखरी हु लगती थी आसपास सबकी लाफ लती भाई किसी के पापा का बिजनेस है किसी को हायर स्टडीज के आने किसी

मार्क्स बहुत तगड़े आने बट मैं कुछ नहीं समझ में आ रहा था क्या करूं कैसे करूं मैं बैठ के वीडियो बना रहा हूं उसपे 100 लोग देख रहे हैं अभी मैं देख रहा हूं तो हस रहा हूं बट उस टाइम पे ये सारी चीजें भाई मतलब मैं उदास होके रोने लगता था काफी

टाइम एक डिसेंट कॉलेज में मुझे एडमिशन मिल गया था एंड जैसे मेरे स्कूल में था वो भी आपको एवरेज बनाने के लिए ऑप्टिमाइज था तो मैंने डिसाइड कर लिया था भाई अगर मैं लाइफ में कुछ करता हूं तो ये प्रॉब्लम मैं अपने जैसे लोगों के लिए जरूर सॉल्व करूंगा और

अब सोच के थोड़ा सा अजीब लगता है कि एक ऐसा लड़का है जिसको बोलना नहीं आता इसकी फैमिली में दूर-दूर तक किसी ने बिजनेस नहीं करा और इंजीनियर नाम की चीज भी नहीं सुनी आसपास किसी ने और 11 साल बाद हम डिसाइड करते हैं अपना एक खुद का डिजिटल स्कूल [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]

[प्रशंसा] [संगीत] बना i’m

source

28 COMMENTS

  1. Bro koi 5g budget wireless hotspot device batao maine dekhe jo saare 20k k upar jo sirf wifi k liye reasonable kisi bhi angle se nhi lagte. agar koi idea ho to ispe video bana do aur agar aisa koi device hai nhi to aap bana do saste waala😜

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover

Sponsor

spot_imgspot_img

Latest

Join the conversation! Share your thoughts in the comments and tell us which of…

Join the conversation! Share your thoughts in the comments and tell us which of the following digital tools have eased your life drastically? #NewIndiaPoll #NewIndia #MyGov Source

Modi Ki Guarantee is securing unparalleled support for the MSME sector! With a …

Modi Ki Guarantee is securing unparalleled support for the MSME sector! With a remarkable 650%+ increase in the MSME sector budget over the past decade,...

Create Your Own Custom AI With AI Studio

We’re starting to roll out AI Studio in the US as a place for people to create, share and discover AIs. Built with...

This Phone has Special BGMI Features ! *iQOO 13*

220236 phirse raftaar wala phone Links : https://TechBurner.oia.bio/iQOO13Amazon https://techburner.oia.bio/iQOO13EStore #iQOO13 #BeTheGOAT #Snapdragon8Elite #BMWMotorsport iQOO 13 : 6.82-inch 2K LTPO AMOLED, 144Hz refresh rate Qualcomm Snapdragon 8 Elite + Q2 Gaming Chip 50MP Primary...

Best Smartphones & Electronics to Buy on Flipkart GOAT Sale !

131095 Mast gadget hai ye bhai! 🔥 Subscribe for Tabahi Videos INSTAGRAM ► http://instagram.com/techburner TWITTER ► https://twitter.com/tech_burner FACEBOOK ► https://www.facebook.com/techburner1 source