I Tried Chotu Vlogging Camera ! *Canon PowerShot V10*


79469
Vlog kar liya jaye doston !

#PowerShotV10 #canwithcanon

0:00 Intro
1:10 Camera ka Build
2:11 Outdoor Vlogging Test
4:44 Indoor Vlogging Test
5:40 Software
8:50 Comparison
9:23 Price & Verdict

🔥 Subscribe for Tabahi Videos

INSTAGRAM ► http://instagram.com/techburner
TWITTER ► https://twitter.com/tech_burner
FACEBOOK ► https://www.facebook.com/techburner1
WEBSITE ► https://www.techburner.in
ये है लेट्स गो ये वाला कैमरा अभी पूरा कैमरा एक्चुअली मेरी उंगली के एक हाइट का है एंड इसके अलावा अगर आप देखोगे बैक साइड में है बहुत ही एक सिंपल कैमरा फ्रंट में एक बड़ा सा लेंस है बैक साइड में एक स्क्रीन है ये पूरी एक टच स्क्रीन

है और नीचे की साइड पे छोटे-छोटे बटन दे रखे हैं ये स्क्रीन ऐसे ट्विस्ट हो जाती है तो आप फ्रंट से भी देख सकते हो बैक साइड से भी आप देख सकते हो ऊपर की साइड पे दो माइक लगा रखे हैं और बीच में नॉइस

कैंसिलेशन के लिए और दे रखा है तो अगर आप ऐसे अपने आप को रिकॉर्ड कर रहे तो फ्रंट की और बैक साइड की दोनों की ऑडियो ये कैप्चर करते रहते हैं एंड बहुत सारी छोटी-छोटी चीजें जो आपको फोन के अंदर नहीं देखने के लिए मिलती जैसे एक माइक का का

पोर्ट एक छोटा वाला hdmp3 वेढा पकड़ना पड़ता हाथ ऐसे दर्द सा हो जाता है बट इसको आप आराम से कंफर्टेबल जैसे मोबाइल को यूज़ करते हो वैसे पकड़ सकते इसमें अगर ये थोड़ा ध्यान से अगर आप देखो तो ये एक ऐसा स्टैंड निकल आता है

इसको आप किसी भी एंगल पे खड़ा कर सकते हो आप बोलोगे भाई 90 डिग्री पे तो आगे की तरफ लुड़क नहीं लगे कोई बात नहीं इसको आप स्टैंड को आगे की तरफ भी घुमा सकते हो काफी एक अच्छा सा फंक्शनल स्टैंड दे रखा है जमीन अमीन पे रिकॉर्डिंग रिकॉर्डिंग कर

रहे हो भाई देखो कैमरे में सिंपल चीज इसकी टेस्टिंग वीडियो बना के ही हो दोस्तों अब आ चुका है टाइम हमारा ब्लॉग शुरू करने अभी हम है घर पे ये नॉर्मली जैसे आप अपने घर की रोशनी के अंदर लॉग लॉग करोगे वैसे ही हम भी करने की कोशिश करेंगे लेट्स

गो तो अभी अंदर से ना हम बाहर निकल रहे हैं और मैंने 4k ऑन कर लिया तो इसमें आपको अच्छी क्वालिटी पता चल ओहो बट ओवरऑल क्वालिटी तो बढ़िया लग रही है जैसे ऐसे चलते चलते मैं लॉग कर रहा हूं तो काफी अच्छा खासा वाइड है मेरे को

ज्यादा दूर नहीं पकड़ना पड़ रहा अगर में अच्छा खासा दूर पकड़ तो एकदम ही वाइड हो जा बड़ अब आ गया टाइम भाई गडी विच ड्राइविंग करने [संगीत] का दिक्कत क्या होती है ना बड़ा कैमरा अगर होगा तो ऐसे पकड़ पकड़ के चढ़ भी नहीं

सकता बट इसको ऐसे है कि मैं हल्का सा इस उछा लूंगा और तब तक बैटरी बंद कर ली मैंने देखा बट मैं इसको ना ऐसे यहां प रख के भी गाड़ी चलाऊ भाई ये देखा ये और किसी कैमरे के साथ करना ड़ा मुश्किल है तो अच्छा यार लेट्स गो

गाइस क्या मस्त मौसम हो रहा है भाई एंड पीछे की साइड प क्योंकि स्टैंड दे रखा है भाई अब करेंगे हम पुश अपस ओ टूथ भाई अभी अच्छे से हमारा वर्कआउट हुआ नहीं अब अच्छे से करना ये हमारी ना स्विंग है ये इसके ऊपर हम रख [संगीत]

देंगे देखो मैं आपको काफी इंटरेस्टिंग शॉट दिखाता हं वर्क आउट भाई भाई तगड़ा था ना शॉट बढ़या था ना [संगीत] य अब देखो मैं आपको दिखाता हूं स्पाई यहां पर रख है किसी को पता भी नहीं चलेगा हेलो बक भाई गिव मी ₹ करोड़ द ब्लैक मनी अब वो प्रॉफिट

के साथ व डू द डील व्ट इज दिस अरे दिस इज माय ंग ऑन मी इसके अंदर फेस ट्रैकिंग भी ड कर रखी है तो समझ लो नीचे बहुत ही पास आ गया भाई इतने अगर इसने कर लिया तो मजा आ जाए भाई वो होता है ना बॉक्सिंग वाला होता है

ना अब चेक करेंगे भाई हम इमेज स्टेबलाइजेशन यह वाला बिना स्टेबलाइजेशन भागने का टाइम है स्टेबलाइजेशन चक करने बा ऐसे नॉर्मली अगर आप चलोगे तो आपको आईडिया लग जाएगा कि स्टेबलाइजेशन है इवन जो स्टैंड भी होते है ना कैमरे मोबाइल वो बहुत बड़े-बड़े होते हैं इसमें

मेरे को सही लगा कि भाई मैं इसको कहीं पे भी छोटी से छोटी जगह में मैं रख सकता हूं और फाइनली वैंकी भाई के दिल के ऊपर भी इस कैमरे के अंदर ना एक चीज और अच्छी है कि अगर मैं स्क्रीन भी देख रहा हूं ना

तब भी आपको अजीब नहीं लगेगा कि मैं स्क्रीन देख रहा हूं क्योंकि वो कैमरे के बड़ा पास में है स्क्रीन तो लॉगिंग के टाइम पे ना मतलब सही लगता है और बहुत बेसिक चीजें ऐसे इसका स्टैंड है ना बहुत मेरे को फंक्शनल सा लगा जैसे मैं टीवी के

ऊपर भी अगर इसको ऐसे लटका दूं ना तो ये टीवी का वेबकैम बन जाता है तो समझ लो आप ऐसे कॉन्फ्रेंस कॉल कर रहा हूं कोई वीडियो कॉल यब केबल से डायरेक्ट वेबकैम की तरह कनेक्ट हो जाता इसको वेबकम की तरह कनेक्ट करना बहुत ज्यादा सिंपल है अब इसको ऐसे

लगाओ एंड जैसे ही आप इससे कनेक्ट करोगे ना हमारा कैमरा हो गया सेटअप रेडी इसको अगर आपको सामने भी लगाना हो तो ऐसे लगा के रख लो समझ लो आपको टू कैमरा रिकॉर्डिंग भी करनी है ना अपने लैपटॉप के साथ को भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते टा तो वो भी आप

कर सकते हो जैसे ओएस या फिर काफी लोग लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं ना तो उसमें भी काफी ज्यादा पे आती और काफी लोग जैसे ऑफिसेससवीडियो क्योंकि ये एकदम प्रोफेशनल वाला कैमरा है एक दो चीजें हैं जो मुझे फील हुई जो ब्लॉगिंग टाइम पे काफी यूज

होती है जैसे अगर मैं इसे घुमा रहा हूं एंड मेरे को क्विकली जूम इन करना है तो मेरे पास ऐसा कुछ खास तरीका नहीं है जूम इन करने का मैं टच करके फोकस कर सकता हूं बट अगर मैं मेरे को ज़ूम इन करना है तो

मेरे को फुटेज पॉज करनी पड़ती है तो मेरे को ऐसे टच करके 2x 3x ऐसे जूम करना पड़ेगा उसके बाद जाके मैं वापस रिकॉर्डिंग ऑन कर सकते हैं एक चीज और मेरे को फील हुई आप लो लाइट में अगर रिकॉर्ड कर रहे हो आपको डेफिनेटली थोड़ा सा ग्रीन देखने के लिए

मिलेगा जो मेरे हिसाब से थोड़ा बेटर होना चाहिए था बट एक चीज जो आपको मोबाइल्स और एक्चुअल महंगे कैमरा में भी इस प्राइस पॉइंट में नहीं मिलेगी वो है एडी फिल्टर तो उससे होता क्या है जैसे मेरे चेहरे पे जो धूप आ रही है वो आपको सही से दिख रही

होगी मेरा चेहरा सही दिख रहा होगा ना ऊपर ना आसमान भी आप देख पा रहे हो ब्लू कलर इवन अगर मैं सन के अगेंस्ट भी करूं तब भी वीडियोस बन पा रही है जिन लोग को पता नहीं एंडडी फिल्टर होता क्या है ये देखो दुबई

बुर्ज खलीफा की वीडियो आप देख रहे हो ना इसी से बना रखी है हम ये जस्सी भाई गए थे दुबई उन्होंने थोड़ा ब्लॉग लॉग कर रहा था आप एकदम भारी दोपहर गर्मी के अंदर बहुत ही प्यारी फुटेज ले सकते हो आसमान का भी कलर आ जाएगा एक्चुअल इंसानों का भी कलर आ

जाएगा एंड आपको शटर स्पीड नहीं बढ़ानी पड़ेगी तो एक क्विक हैक टाइप होता है जो प्रोफेशनल वीडियोस रिकॉर्ड करता है उनको डेफिनेटली काफी ज्यादा काम आता है जैसे एग्जांपल बताऊं कि आप नॉर्मली अगर बाहर निकलते हो तो अब धूप में आपको सनग्लासेस पहनने पड़ते हैं ना तो वैसा ही है कि मतलब

अब इसके अंदर भी इनबिल्ट सनग्लासेस है तो अगर आप बहुत धूप में निकलते हो तब भी अच्छी क्वालिटी देते हैं काफी सारे महंगे कैमरा में ये एंडडी फिल्टर वाला ऑप्शन आता है बेसिक कैमरा में फीचर मिस हो जाता है तो बहुत काम आता है भाई धूप फूप में जब भी

रिकॉर्ड हो क्योंकि कंपैक्ट कैमरा है इसके अंदर जो बैटरी है 1080p पे 80 मिनट्स तक रिकॉर्डिंग कर सकते मतलब 1 घंटा 20 मिनट आप रिकॉर्ड कर सकते हो एक फुल चार्ज के ऊपर एंड 4k पे अगर आप करते हो तो आप 55 मिनट तक रिकॉर्ड कर सकते हो एक चीज और

इसकी ना बैटरी आप निकाल नहीं सकते और इसके अंदर ूब टाइप सी पोर्ट दे रखा है तो आपको पावर बैंक कनेक्ट करके भी इसको यूज़ करना है तो भी आप कर सकते हो बैग में डाल के पावर बैंक से चार्जिंग भी जाती है इसमें दो-तीन टाइप के मोड दे रखे हैं एक में

आपको प्रो मोड मिल जाता है जिसमें आप आईओ फोकस फोकस मोड जो है वो सारी चीजें चेंज कर सकते हो एंड एक स्मूथ स्किन वाला मोड भी है अगर आपको डायरेक्ट आर्टिफिशियल मेकअप वाला मोड चाहिए क्या आपको लगाना है री चालू अपना धंधा वो 14 फिल्टर इसमें

अंदर ऐड कर रखे हैं बट मैं सही बताऊं ये फिल्टर मत लगा के यूज़ करो बाद में कलर ग्रेड आप कर सकते हो मोबाइल पे भी लेके जाते हो उसको एडिट कर सकते हो इस फोटे एक चीज और आप इससे कर सकते हो फोटोज आप खींच

सकते हो बट फोटोज इसकी स्ट्रेंथ नहीं है ये बेसिकली एक लॉगिंग के लिए ज्यादा यूजफुल कैमरा ल होते हैं एएसएलआर काफी भारी बर कम हो जाते हैं एक्शन कैमरा काफी छोटे होते हैं उनमें क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं आती और मोबाइल कैमरा भाई लॉगिंग के लिए इतना ऑप्टिमाइज

नहीं होते मतलब पीछे की तरफ जब आप रिकॉर्ड करो आप अपने आप को देख भी नहीं सकते ये एक बहुत ही सॉलिड हाइब्रिड ऑप्शन है जो मोबाइल से काफी बेटर क्वालिटी आपको दे देता है एंड काफी प्रो लेवल फीचर्स आपको प्रोवाइड करता है डीएसएलआर में आपको देखने

के लिए मिलते हैं तो इसमें फायदा ये रहता है मोबाइल के अंदर या फिर एक्शन कैमरास के अंदर आप प्रोफेशनल लाइट यूज करोगे ना तो वीडियो अच्छी नहीं आएगी इसमें आप प्रोफेशनल लाइट्स के साथ अगर रिकॉर्ड करोगे तो बहुत बढ़िया वीडियोस आते हैं एंड ये हमने कर रखा है आप एक्चुअल वीडियो में

कंपैरिजन देख सकते हो तो ये वाली हम वीडियो प्रोफेशनल लाइटिंग के अंदर बना रहे हैं बेटर लग एंड कन जिन लोगों को भी पता है भाई प्रोफेशनल फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी जो करते हैं अपने स्किन टोनस के लिए एंड कलर्स के लिए सबसे ज्यादा फेमस है एंड ये

दोनों चीजें आपको इस कैमरे के अंदर काफी अच्छी मिल जाती है तो भाई डेफिनेटली एक काफी इंटरेस्टिंग प्रोडक्ट है अगर आप कैन की स्किन टोनस आपको पसंद आती है और एक हाइब्रिड कैमरा चाहिए जिससे आप मेन वीडियोस भी शूट कर लो एंड आप अपनी ब्लॉग

लॉग भी शूट कर लो तो डेफिनेटली एक काफी अच्छा परचेज हो सकता है और हम मिलते हैं आपसे नेक्स्ट वीडियो बा बाय

source

29 COMMENTS

  1. DON'T WASTE YOUR MONEY!!👎🏻🚫🚫🚫
    Please don't buy this silly camera. The video quality is subpar and is only as good as a mid range mobilephone. The stabilization is bad. Lowlight performance is very bad. You get very little manual control. You cant even swap lenses. I compared side by side with my osmo pocket 2 and the pocket 2 is so much better with better stabilization, better colors, better dynamic range and so much more.

Leave a Reply to @universalmanmusic4900 Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover

Sponsor

spot_imgspot_img

Latest

More About IMD : Commencement of Climatological Publication and Publication of Monthly and Annual Rainfall Normal #150YearsofIMD #IMDHistory #WeatherHistory #India #Meteorology #IMD #india #imdforin…

More About IMD : Commencement of Climatological Publication and Publication of Monthly and Annual Rainfall Normal #150YearsofIMD #IMDHistory #WeatherHistory #India #Meteorology #IMD #india #imdforindia #DidYouKnow @moesgoi @airnewsalerts...

INSANE RESTAURANT STYLE DESSERT RECIPE Save this Ingredients – Dehydrated milk/Khoya – 250 gm Refined flour- 250 gm Milk – 500 ml approx. Saunf seeds – 1...

INSANE RESTAURANT STYLE DESSERT RECIPE ❤️ Save this💪 Ingredients - Dehydrated milk/Khoya - 250 gm Refined flour- 250 gm Milk - 500 ml approx. Saunf seeds - 1...

POCO X6 Pro – New Price Changes Everything !

229500 POCO X6 Series BSD Sale pe aa gyi hai ! 🔥 Subscribe for Tabahi Videos #BigSavingsDay #POCO #POCOX6PRO #POCOX6 Poco X6 Pro 5G Specs & Pricing : -...

Update: Meta AI Begins Roll Out on Ray-Ban Meta Glasses to Even More Countries in the EU

Update on April 23, 2025 at 6:00 AM PT: Today, we’re announcing that we’re expanding access to Meta AI on Ray-Ban Meta glasses to...

The Ultimate Smartphone OS Comparison !

1302528 dekhte hai kisme kitna hai dum List of Smartphone OS in Videos : Xiaomi, Redmi & Poco ka HyperOS Realme ka RealmeUI OnePlus ka OxygenOS Google ka PixelUI Oppo ka...