Home Youtube Influencer Y POCO X6 Pro Unboxing and Quick Look – 120Hz📱 & Dimensity 8300...

POCO X6 Pro Unboxing and Quick Look – 120Hz📱 & Dimensity 8300 Ultra 🎮 @ ₹24,999 !

21


669184
poco x6 pro test karlia jaaye

🔥 Subscribe for Tabahi Videos

#POCOX6Pro and #TheUltimatePredator

Poco X6 Pro 5G Specs & Pricing :
– 6.67” 1.5K Amoled 120Hz Display
– MediaTek Dimensity 8300 Ultra
– LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage
– 64MP OIS + 8MP Ultrawide + 2MP Macro
– 16MP Selfie Camera
– IP54 Rating
– Android 14 (Hyper OS)
– 5000mAh Battery with 67W Charger

Pricing with Offers :
8GB+256GB: ₹24,999
12GB+512GB: ₹26,999

INSTAGRAM ► http://instagram.com/techburner
TWITTER ► https://twitter.com/tech_burner
FACEBOOK ► https://www.facebook.com/techburner1
WEBSITE ► https://www.techburner.in
ये है [संगीत] poco’s वाली थोड़ी याद दिलाता है इस वाले को परफॉर्मेंस सेंट्रिक बनाने की कोशिश करी ग मिड रेंज प्राइस है उसमें कोशिश करी ग भाई टॉप की परफॉर्मेंस आपको एक मिड रेंज प्राइस में देखने को मिल जाए मैं थोड़ा सा एक्साइटमेंट हो रखी है भाई बट जन्मपत्री

और असली इंसान में फर्क होता है ना डब्बा वैसे ब्लैक कलर का ये बड़ा-बड़ा 5g लिखा हुआ है टॉप लेफ्ट में मेड इन इंडिया लिख रखा है यहां पे पोको का भाई पूरा येलो येलो हमारी अंगूठी से मैच कर रहा है इस वाले एनवेलप में एक ऑफकोर्स भाई हमारा सिम

इजेक्टर टूल है जो दोस्तों हमारे पंगी बजा देनी एक ऑफकोर्स पुस्तक है जो मैं पेपर के टाइमसे भगवान को दिखाता था कि पास करा देना अभी तक चला भाई कवर काफी इंटरेस्टिंग था अलग टेक्सचर दे रखा है य अंदर की तरफ थोड़ा टेक्सचर दे रखा है

बाहर की तरफ एक ब्लैक है मतलब है लचीला ही बट थोड़ा सा डिफरेंट है यहां पे बड़ा सा स्क्वायर छेद दे रखा है ये मेरे को ये अंगस की याद दिला रहा है मेरे को ओ फ मैंने हल्का सा देख लिया भाई थोड़ा सा अलग

लग रहा है टेक्सचर आ रहा था थोड़ा सा एक चार्जर है 67 वाट का बहुत ज्यादा बड़ा सा नहीं लग रहा नॉर्मल लग रहा है एक हमारे पास केबल है टाइप ए टू टाइप सी बट हमारे लिए भाई सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट खोल लेते हैं

भाई ओ भाई ओ भाई ये तड़ा सा लग रहा है भाई ये देखो ये देखो ये है ना यहां ऐसे बीच पे वो ऐसे लहरें सी नहीं बन जाती या तो वैसी वाली वाइब आ रही है या फ्लेम्स वाली पूरी वाइब आ रही है एक बहुत ही छोटा

सा टच है बट काफी प्यारा लग रहा है नीचे की तरफ एक वीगन लेदर फिनिश में भाई फोन दे रखा है डेफिनेटली भाई एक काफी अच्छा एक काफी अलग सा डिजाइन फील होता है साइड जो है वो प्लास्टिक की है एक छोटी सी चीज और

जो पावर बटन है येलो नहीं है वो गोल्डन कलर का है तो डेफिनेटली एक अलग सा टच लग रहा है बैक साइड से बहुत ही स्लाइट सा कर्व है बट साइड्स पूरी ही फ्लैट है बट हाथ में पकड़ने में डेफिनेटली एक प्रीमियम फील दे रहा है आपको अच्छा लगेगा एक ये

काफी प्यारा रेक्टेंगल स्मार्टफोन है और ऊपर की साइड पे पूरा ये रेक्टेंगल दे रखा है और बैक साइड की तरफ चार ऐसा लगता है कैमरे के सेंसर दे रखे हैं बट एक एक्चुअली फ्लैश है बीच में ऐसे फसा रखा है बट हां भाई थोड़ा सिमेट्री से आ जाती है ऊपर की

साइड में आपको स्पीकर यहां पे इंफ्रारेड का ये दे रखा है उसके साथ एक माइक का भी होल दे रखा है नीचे की तरफ भी स्पीकर है यब टाइप सी का पोर्ट है और यहां पे हमारी सिम इसमें निकाल के देखोगे दो आपकी नैनो

सिम लग जाएंगी और एक रबर का ये जो बैंड दिख रहा है ना ये i 54 रेटिंग के लिए ओल हाथ में पकड़ने में काफी हाइट काफी स्लिम सी फील आ रही है बट इसके अंदर एक 5000 एए की बैटरी भी लगा रखी है भाई इसमें एक चीज

है जो आपको शायद ना बताओ इसमें ना देखो एक का कूल सा एनिमेशन है जिससे स्वागत होता है ओ हो हो भाई ये इसलिए क्योंकि इसके अंदर ओ में हाइपर ओ लगा रखा है xiaomi’s ओ है जिसमें काफी सारे सॉफ्टवेयर ने चेंजेज करे हैं वो भी मैं आपको पूरा दिखाता हूं

बट सबसे पहले जिससे आपका स्वागत होता है वो है इसका डिस्प्ले सामने की तरफ अगर आप देखो ये बिजनेस काफी हद तक पतले पतले लगा रखे हैं एक 6.67 इंचे का 120hz एमोलेड डिस्प्ले 1.5k ये बेसिकली 1080p के ऊपर रहता है डिस्प्ले डिस्प्ले पूरा ही ब्लैक

है बेजल से मैच करता है तो अगर आप ऐसे वीडियोस प्ले करोगे तो अगर आपने कोई ब्लैक वीडियो प्ले करी पूरा ही मैच कर जाता है आपको एडीआर वीडियोस भी अगर प्ले करनी हो तो काफी प्यारा लगता है इसमें अगर मैं व्यूइंग एंगल्स भी दिखाऊं ये देखो ये

लेफ्ट साइड से देख रहा हूं मैं राइट साइड से देख रहा हूं और अगर मैं ब्राइटनेस फुल कर देता हूं तो मेरे को काफी ज्यादा अच्छे से दिख पाता है ऊपर की साइड पे वैसे एक बहुत छोटा सा पंच होल कैमरा लगा रखा है ओल डिस्प्ले इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से

सॉलिड है कोई आपको टेंशन वाली बात नहीं है और एक चीज और मेरे को टेस्ट करके चेक करनी पड़ेगी सॉलिड है कि नहीं वो है स्पीकर दो तो दे रखे हैं इस फोन में लब स्टीरियो स्पीकर्स एंड लब टमस का सपोर्ट मिल जाता है [संगीत] ओ नीचे ऊपर नीचे डिसेंट मैं बोलूंगा स्पीकर्स

क्लेरिटी अच्छी है बट बहुत ज्यादा लाउड नहीं है मेरे हिसाब से भाई दो सबसे इंपोर्टेंट चीज किसी भी स्मार्टफोन के अंदर एक परफॉर्मेंस दूसरा कैमरा परफॉर्मेंस की टेस्टिंग हमको करना बहुत ज्यादा जरूरी है एंड परफॉर्मेंस में आजकल बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट बन गया है सॉफ्टवेयर क्योंकि हार्डवेयर में बहुत

जमीन आसमान का फर्क नहीं आ पाता इवन फ्लैगशिप और मिड रेंज में भी भाई गेम की सेटिंग में कुछ खास फर्क नहीं आता बट सॉफ्टवेयर के एक्सपीरियंस में जमीन आसमान का फर्क आ जाता है स्मार्टफोन के अंदर इसके अंदर आपको ए 14 मिल जाता है ये

इंडिया का पहला स्मार्टफोन है जो h ओ के साथ आ रहा है देखो इसमें बेसिकली थोड़े नए फीचर थोड़े से कूल कूल चीजें ऐड कर रखे हैं वो सारे दिखाता हूं इसमें भाई आप देख सकते हो लॉक स्क्रीन के बहुत सारे स्टाइल्स दे रखे हैं ये वाला मेरे को चेंज

करना है इसमें अलग-अलग भाई टेक्स्ट फंट में अलग-अलग आ जाता है उसके बाद नीचे वाला है इसमें वॉलपेपर अलग से आ रहे हैं इसमें भी भाई डिफरेंट सा एक स्टाइल है इसमें एक लाइफ वाला कुछ आ रहा है अलग-अलग लेआउट इवन जो स्क्रॉल करने में भी काफी कूल सा

एक्सपीरियंस होता है एंड वॉलपेपर्स में भी अलग-अलग टाइप के इफेक्ट आते हैं कि एक मिरर वाला इफेक्ट है एक थोड़ा मैट फिनिश वाला इफेक्ट है एक वेव्स वाला इफेक्ट है ये अलग-अलग चीजें आ जाती है भाई थोड़ा सा मजा तो आता है भाई इस इसमें क्विक सेटिंग्स में आपको एक परफॉर्मेंस मोड भी

ऐड कर रखा है इसमें क्विकली भाई थोड़ी परफॉर्मेंस परफॉमेंस इंक्रीज हो जाती है मेरे को पर्सनली स्पीड में ऐसा कुछ बहुत बड़ा डिफरेंस नहीं मिला एनिमेशन सेम स्पीड में चलते हैं जो ओवरल एक्सपीरियंस है वो स्मूथ ही रहता है कहीं पे भी लग्स या डिले नहीं देखने के लिए आते बट मैं बोलूंगा

एनिमेशन थोड़े से एक्स्ट्रा ही और आपको फील होते हैं जैसे स्टेटस बार आप ऊपर करने के बाद देखोगे टाइम का एनिमेशन है लॉक स्क्रीन में भी एक काफी कूल सा एनिमेशन आता है जैसे एय में भाई कस्टमाइजेशन और पूरा फीचर पैक्ड रहता है वैसा सेम एक्सपी

ंस आपको इसके अंदर मिलेगा बस एक दिक्कत है कि इसमें आपको काफी सारी प्रीइंस्टॉल्ड एप्स मिल जाती हैं ये सारी इसमें काफी सारी आप अन इंस्टॉल कर सकते हो कोई ऐप अगर आप अन इंस्टॉल नहीं हो पा रही है तो आप उसकी नोटिफिकेशन बंद कर दो कनेक्शन बंद कर

दो एंड बैकग्राउंड में रिस्ट्रिक्टर दो तो चलेगी नहीं नोटिफिकेशन भी नहीं आएंगे सॉलिड रगा इसके साथ आपको इसके अंदर तीन ए के अपडेट्स मिलेंगे और चार सिक्योरिटी अपडेट्स मिल जाएंगे जो एक्चुअली काफी सॉलिड है ये गारंटी कर रहा है पको परफॉर्मेंस हमने डेली यूज में इधर-उधर स्वाइप करा काफी सारी एप्लीकेशन चेक आउट

करी हर जगह थोड़े से नए एनिमेशन हल्का सा एक डिफरेंट टच यूआ में देखने के लिए मिल रहा है जो डेफिनेटली भाई प्यारा है बट भाई जैसे कि मैंने आपको बताया था भाई कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है इसमें दिखने में चार लग रहे हैं

हैं एक्चुअली तीन तो तीनों को ट्राई करके देख लेते हैं भाई सबसे पहले आपको इसमें फ्रंट की साइड पे एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है इसकी फोटो मैं खींच भी लेता हूं भाई थोड़ी सी सेल्फी में कलर्स काफी हद तक नेचुरल लग रहा है हल्का

सा लाली भी दिख रहे है चेहरे पे जो स्किन टोनस है वो भी सही आ रहे हैं और बहुत ज्यादा ओवर भी नहीं करा है मतलब कुछ ऐसा एंड ओवरऑल आप देखो पीछे पूरा जो बैकग्राउंड है वो काफी प्यारा सा है लाइट को भी सही बैलेंस कर रखा है एडीआर भी काफी

अच्छे से मैनेज कर लेता है ये देखो ये विंकी भाई की सेल्फी देखो आसमान को अगर आप देखोगे फोटो खींचने के पहले एंड ये वाला फोटो खींचने के बाद पहले पूरा वाइट वाइट दिख रहा था बट उसके बाद एचडीआर वाला इसने थोड़ा मामला सेट करके कर दिया ये चीजें जो

अच्छी चीज है इस प्राइस पॉइंट पे आप एक्सपेक्ट करोगे भी ये तो थोड़ी लाइट वेट लगा के बट हमने काफी अलग-अलग सेल्फीज ली थी ये सारी फोटोज आप देख सकते हो सेल्फी में आपको कैमरा 1080p 60fps का मिलता है बैक साइड में आपको 64 मेगापिक्सल पल का

ओआस कैमरा मिल जाता है इसमें अगर मैं उछलने पे भी आपको काफी हद तक एक क्लियर फुटेज आ जाएगी एंड स्टेबलाइजेशन भी सही है डिटेल्स कलर सारी चीजें इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से मेरे को सॉलिड लगी प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का ओ के साथ है

फिर 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड है 2 मेगापिक्सल का अपना मैक्रो है थोड़ा सा इमोशनल नॉर्मल से अगर आप वाइड में जाओगे ज्यादा आपको कलर्स में फर्क नहीं देखने के लिए मिलता इसमें आप देख सकते हो भाई डिटेल्स काफी अच्छी लग रही है थोड़ा कलर्स

थोड़े पॉपी पॉपी से कर लिए बट सेम फोटो अगर आप वाइड वाली देखो तो वाइड में प्राइमरी से थोड़ी कम डिटेल्स है और आपको डेफिनेटली एक फर्क फील होगा और ऑफकोर्स 64 मेगापिक्सल है तो भाई उसकी फोटो लेनी बनती है ये हमने आउटडोर फोटो ले रखी है अभी हम

थोड़ा सा वेकेशन पे आ रखे हैं बट आपके लिए भाई ये वाला वीडियो बनाना इंपोर्टेंट था दो-तीन चीजें जो मेरे को लगता है थोड़ी सी ऐड होनी चाहिए पोर्ट्रेट में 1x 2x 3x वाले ऑप्शन होते हैं तो भाई थोड़े अलग-अलग टाइप के पोर्ट्रेट ले पाते हैं और जो 64

मेगापिक्सल वाली फोटो है उसमें थोड़ा सॉफ्टवेयर में और थोड़ा मसाला डाल के डिटेल ऐड करी जाती तो मजा आ जाता ये दोनों चीजें े सॉफ्टवेयर से ऐड करी जा सकती है ओवरऑल कैमरा बैक साइड वाला भी प्राइमरी और फ्रंट वाला भी दोनों काफी ज्यादा इंप्रेसिव लगे मुझे इसमें ओआस भी है बट

उसके साथ आप 1080p में रिकॉर्ड कर पाओगे जो एक्चुअल स्टेबलाइजेशन है उसमें आपको एक अच्छा खासा फर्क फील होगा ये अब देखोगे चली बिना ओआईएस के फर्क काफी आपको दिख पाएगा और जो बेसिक चीजें हैं जैसे इसमें फोकस टाइम जो है वो काफी ज्यादा फास्ट है

एजेस भी काफी अच्छे दिख रहे हैं वीडियोस के अंदर भाई अब बात आ जाती है भाई फाइनली परफॉर्मेंस इसके अंदर आपको मीटेक का डायमंड टी 8300 अल्ट्रा देखने के लिए मिल जाता है इसमें अल्ट्रा वाले प्रोसेसर का एक डिफरेंस मुझे डेफिनेटली फील हो रहा है

ये पहला फोन है जो हमने ट्राई करा है इस प्राइस पॉइंट में जिसमें स्मूथ प आपको 90fps मिल रहा है और यूजुअली इस प्राइस पॉइंट के फोस में नहीं मिलता यहां पे अल्ट्रा एडीआर तो नहीं है एडीआर पे अल्ट्रा पे चलती है बट स्मूथ पे 90fps भा

हमको ट्राई करना बनता है तो स्पीकर की प्लेसमेंट ये भी सही है जैसे अगर मैं यहां पे हाथ रखूंगा तो यहां पे ढके का नहीं एंड यहां पे रखूंगा तो यहां पे एक बार में अगर आप पकड़ रहे हो दोनों नहीं ढक कभी ओ भाई काफी स्मूथ लग रहा है

भाई ओ यार किसी ने पेल दिया पीछे से बट बत तगड़ा मार रहा था भाई तीन बंदों को निपटा दिया पता भी नहीं चला इसमें आपको सीसी कूलिंग भी देखने के लिए मिल जाती है तो गेम खेलते टाइम वम भी नहीं होता है एलपीडीडीआर 5x रम भी लगा रखी है ufs3

स्टोरेज लगा रखी है ग्राफिक्स काफी सही लग रहे हैं काफी स्मूथ चल रही है गेम अगर मैं इसमें सेटिंग भी चेंज करके आपको दिखाऊं एडीआर पे अल्ट्रा पे भी तो बढ़िया चल रही है बट मेरे को पर्सन 90fps वाला एक्सपीरियंस खेल के भाई डेफिनेटली बहुत प्यारा लगा क्योंकि ये आपको बस फ्लैगशिप

फ्स में मिलता है इस सेम एक्सपीरियंस भाई एक मिड रेंज फोन में मिल रहा है वो बहुत बड़ी बात है मेरे हिसाब से इसमें गेम टर्बो मोड भी दे रखा है इसमें मेमोरी मेमोरी क्लियर कर सकते हो स्टोरेज आपको क्लियर करनी है मो परफॉर्मेंस ऑफस थोड़ी सी आपको देखनी है साइड से एप्लीकेशंस

खोलनी हो फ्रेश वॉल्स आपको खोलनी हो भाई यहां पे ये लो फ्लोटिंग विंडोज में खुल जाता है अपना चेक बैक करना बीज खेलते खेलते टा इसमें आपको काफी इंटरेस्टिंग फीचर मिल जाता है वाइल्ड बूस्ट 2.0 करके ये बेसिकली pco2 6gb स्टोरेज के साथ है और एक 12gb रम

के साथ मिल रहा है 512gb स्टोरेज के साथ हम काफी देर से गेम खेल रहे हैं कोई भी फ्रेम ड्रॉप कोई भी हीटिंग नहीं फील हुई जो मेरे को भाई काफी सॉलिड लगा परफॉर्मेंस के मामले में भाई डेफिनेटली एक किलर स्मार्टफोन है वैसे काफी थिन एंड लाइट है

परट एक 5000 एए की बैटरी तो आपका एक से डेढ़ दिन आराम से चल जाएगा और उसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है 67 वाट वाली तो दोनों से कंबाइंड आपका एक अच्छा बैटरी वाला एक्सपीरियंस डेफिनेटली आपको मिलेगा ये वाला स्मार्टफोन इस प्राइस

पे आपको देखने के लिए मिल रहा है और ये काफी एक सॉलिड प्राइस है इसके अंदर जो प्रोसेसर लगा रखा है भाई ये आपको 30000 के ऊपर के स्मार्टफोंस में ही देखने के लिए मिलता है एंड ये इस प्राइस पॉइंट पे आ रहा है वो बड़ी बात है परफॉर्मेंस वाइज गेमिंग

वाइज वन ऑफ द बेस्ट स्मार्टफोंस आप इस प्राइस पॉइंट पे डेफिनेटली बोल सकते हो एंड परफॉर्मेंस के अराउंड ही रखता है इस प्राइस पॉइंट पे आप कोई स्मार्टफोन लेने जा रहे हो तो उसमें मुझे कोई कमी नहीं लगती h ओ सॉफ्टवेयर काफी प्यारा है कैमरा अच्छा एक्सपीरियंस देगा गेमिंग में आप

बढ़िया खेल पाओगे तो इस प्राइस पॉइंट में जा रहे हो इस वाले स्मार्टफोन को डेफिनेटली आप कंसीडर कर सकते हो और इतने त इस वाले वीडियो के लिए अगर आपको पसंद आई लाइक कर देना हम मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में बाय बाय टेक केयर

source

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version